घर से निकला पचकोश करने अभी तक नहीं लौटकर आया घर

वाराणसी- हरहुआ बड़ागांव थाना क्षेत्र के वाजिदपुर का निवासी मनीष यादव 16 बर्ष  पिता /प्रेमचंद यादव जो 3/3/2019 दिन सोमवार  को शिवरात्रि के पर्व पर भोले नाथ का पचकोश करने निकला लेकिन  अभी तक घर लौटकर नहीं आया । परिजनों ने बताया कि किसी अज्ञात के मोबाइल से मुम्बई रिश्तेदार को फोन करके बोला कि मै आप के पास मुम्बई आ रहा हूँ । तब से अभी तक कोई लोकेशन नहीं पता चल रहा है । बताया जाता है कि  मनीष कुमार यादव  के पिता कि मृत्यु दो वर्ष पहले हो चुकी है । घर पर दो भाई और एक के बहन और माता  के साथ रहते हैं । वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट