*जनकवि धूमिल की चाची प्रभावती का निधन,अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर हुआ सम्पन्न।*



*रामेश्वर।* जनकवि सुदामा पाण्डेय "धूमिल" की 108 वर्षीया चाची प्रभावती देवी का पैतृक गांव खेवली में बुधवार को सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर सम्पन्न हुआ।मुखाग्नि 'धूमिल' जी के बड़े पुत्र डॉ0 रत्नश्नकर पाण्डेय ने दी। शव यात्रा में ग्रामीणों सहित तमाम साहित्यकार ,रचनाकार ,

रंगकर्मी शामिल रहे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट