*पत्नी के रहते पति ने रचायी दूसरी शादी, विवाहिता को बच्चे सहित घर से निकाला.*

*पत्नी के रहते पति ने रचायी दूसरी शादी, विवाहिता को बच्चे सहित घर से निकाला.*



ज्ञानपुर, भदोही। पति सहित ससुराल वालों द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित करते हुए घर से निकाल देने और पति द्वारा दूसरी शादी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के जोरई गांव का है। पीड़ित विवाहिता महिला क्षमा पांडे 30 वर्ष ने अपने पति समेत परिजनों के जेठ- जेठानी,पति मनी पान्डेय और नई नवेली पत्नी(सौतन)के खिलाफ कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है।पीड़िता ने अपने पति मनी पांडेय जेठ-जेठानी व पति की नई नवेली पत्नी द्वारा मारपीट का आरोप लगाते हुए बताया है । कि पति ने बिना जानकारी दिए दूसरी शादी रचा ली है। प्राथमिकी के अनुसार जौनपुर जनपद की निवासिनी विवाहिता ग्राम रैमलपुर थाना मडियाहूं क्षमा पांडेय जो परिजनों के संग मुंबई में रहती थी । आरोप लगाया है ,कि मनी पांडेय नामक युवक मुंबई में रहकर झांसा देते हुए झूठ बोलकर 23 अप्रैल वर्ष 2008 में मुझसे मेरे परिजनों की जानकारी में प्रेम-विवाह कर लिया । इस दौरान उन्हें मुझसे एक पुत्र रत्न भी प्राप्त हुआ जिसका नाम रोशन पांडे 12 वर्ष है । पति के संग आराम से जीवन व्यतीत हो रहा था , कि पता चला कि गांव में रहते हुए मेरे पति मनी पांडे ने दूसरा विवाह रचा लिया । जब मैं अपने ससुराल पहुंची तो सारी हकीकत देख कर दंग रह गई । परिजनों ने मुझे घर मे मारापीटा और गाली गलौज देते हुए जेठ-जेठानी , पति मनी पांडेय व उनकी नई नवेली पत्नी ने मुझे और मेरे मासूम बच्चे को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। प्रार्थिनी न्याय के लिए अफसरों के दरवाजे पर दर-दर भटक रही है।सुनवाई न होने पर पीड़िता ने गुरुवार को महिला हेल्प लाइन के माध्यम से प्रार्थिमिकी दर्ज करा दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट