कमलकांत अध्यक्ष एवं परमेश्वर भारती बनाये गए एनटीपीसी बहुजन श्रमिक संघ के महामन्त्री ।


रिपोर्ट-विनोद कुमार गुप्ता


बीजपुर/सोनभद्र । गत दिवस स्थानीय एन टी पी सी के संगम प्रेक्षागृह स्थित विद्यासागर हाल में एन टी पी सी बहुजन श्रमिक संघ रिहंदनगर की एक आम बैठक कमलकांत की अध्यक्षता में संपन्न की गई। जिसमें चुनाव अधिकारी आर के सिंह एवं भग्गन राम की देखरेख में संघ के 2019-20 के पदाधिकारियों  तथा कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया 25 सदस्यों एवं पदाधिकारियों वाली कमेटी में कमलकांत को अध्यक्ष तथा परमेश्वर भारती को महामंत्री बनाया गया आर के सिंह व मुखराम को उपाध्यक्ष बनाए जाने के साथ साथ संजय कुमार को संयुक्त मंत्री तथा प्रेमनाथ को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौपी गई अन्य पदाधिकारियों में राहुल कुमार को संगठन मंत्री, विनोद कुमार को कार्यालय मंत्री, तथा  अलोक कुमार शर्मा को प्रचार मंत्री बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में राम लाल बैरवा, शालिक राम, आर्यन राज, लक्ष्मी नारायण पन्ना, लल्लू बैठा, अमर नाथ राम, श्याम नारायण, राम जनम जोशी, राज कुमार राजभर, शिवनाथ, बब्बन ठाकुर, ज्ञान चंद, राजेश कुमार, विनीत कुमार, मिथिलेश कुमार शर्मा तथा भग्गन राम के नाम शामिल हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट