
जनाब अब्दुल खालिक इदरीसी भाई को सपा द्ववारा बनाया गया प्रदेश सचिव,जारी हुई पार्टी से लेटर
- Hindi Samaachar
- Mar 14, 2019
- 355 views
मिर्जापुर ।। जनाब अब्दुल खालिक इदरीसी(इदरीसी महा सभा )के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर विराजमान है और ये बड़े जुझारू एवम परिश्रमी है समाज के कार्यो के लिए ,अपने कौम के लिए जनाब अब्दुल खलीक इदरीसी ततपर तैयार रहते है हमारे कौम के इस नेता को आज सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और उनके साथ सपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय नरेश उत्तम जी के साथ बैठक कर उन्हें प्रदेश सचिव पद पर मनोनित किया जिससे पार्टी एवम बिरादरी के लोगो में खुशी का ठिकाना नही रहा जिससे लोगों की जमावड़ा उनके निवास स्थान पर उनको बधाई देने के लिए भीड़ की जमावड़ा होने लगा और उनके जानने वाले देश मे नही विदेश में भी लोग है जो उनको सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो ने उनको बधाई दी और भविष्य में उनको और भी अच्छे पदों से नवाजा जाए इसके लिए इदरीसी समाज के लोग बड़े भाई अब्दुल खलिक इदरीसी को ऐसे उज्ज्वल भविष्य का कामना करते है और कदम से कदम हम सभी इनके साथ खड़ा होने का सपथ लेते है जिससे बड़े भाई अब्दुल खलीक इदरीसी अपने कौम का और समाज के बहोत बड़ा नेता उभर के सामने आए जिसमे इदरीसी महा सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जनाब डॉक्टर एस०क्यू० साहब ,उत्तर प्रदेश मेम्बर जनाब इकबाल हुसैन इदरीसी साहब,जनाब अधिवक्ता शमशाद भाई, और भी मुस्लिम महा सभा के परिवार द्वारा बहोत बहोत बधाई दी गयी
रिपोर्टर