*मजदूर की अज्ञात वाहन कि चपेट आने से  मौत।*



वाराणसी-हरहुआ बड़ागाँव थाना क्षेत्र के हरहुआ व्यासबाग  वाराणसी से-बाबतपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार को देर रात में अज्ञात वाहन के धक्के से मजदूर केदार उम्र 55 वर्ष निवासी खुटिया पोस्ट छितौना के  पिंडईपुर जिला गोपालगंज बिहार निवासी का मौत हो गई। घटना की सुचना गुरुवार को सुबह लगभग 6 बजे नवल यादव ने  हरहुआ पुलिस  चौकी पर  सुचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने  घटना स्थल पर पहुंचकर डेड बॉडी कस्टडी में लेते हुए घटना स्थल का जांच पड़ताल  किया। मेठ नवल के अनुसार नशे में धुत  होने के कारण दुर्घटना का शिकार हो हुआ है । मृतक एक निजी संस्थान में चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करता था। और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट