
भिवंडी में लुटेरों ने ट्रक चालक को लूटा।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 17, 2019
- 464 views
भिवंडी। ट्रक में भरे माल को गोदाम में खाली करते समय बगल की गल्ली में लघवी के लिए गए ट्रक चालक को मोटरसाइकिल सवार आनेवाले दो लुटेरों ने चाकू से धमका कर लातघूंसों से जमकर पिटाई करने की घटना बीती रात राहनाल स्थित मनिसुरत कंपाउंड में घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार तौफीक अब्दुल रहेमान शेख ( ३९ निवासी .श्रीरामपूर ,अहमदनगर ) ट्रक चालक का नाम है। यह चालक ट्रक में माल लेकर राहनाल स्थित गोदाम में डिलिवरी के लिए आया था। माल खाली हो रहा था और वह रेल्वे लाईन व अभिषेक लॉज के बगल की गल्ली में लघवी के लिए गया था।उसी समय होंडा शाईन मोटरसाइकिल पर आए दो लुटेरों ने उसका रास्ता रोक कर व चाकू से धमका कर लातघूंसों से जमकर पिटाई की व पैंट के जेब से ३ हजार रुपये पाकिट में रखे हुए थे उसे जबरदस्ती निकालकर फरार हो गए हैं। उक्त चोरी प्रकरण नारपोली पुलिस स्टेशन में दोनों लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक आर.जे.वरकाटे कर रहे हैं।
रिपोर्टर