मोनिका यादव ने क्षेत्र मे किया जनसंपर्क उमड़ रहा हुजूम

गोपीगंज ।। सुरियावां भदोही बहुजन समाज पार्टी के दिवगत नेता  स्वःराजेश यादव की पत्नी मोनिका यादव ने लोकसभा क्षेत्र के सुरियावां के खरकपुर,महजूदा,भोरी,कसियापुर, बिहीयापुर ,कपूरीपुर एकौनी,मनापुर,बंशीपुर,आदि दर्जनो गांव मे जनसंर्मक,किया इस दौरान मोनिका यादव ने कहा बहन मायावती का आशिर्वाद रहा तो भदोही लोकसभा क्षेत्र से जीत कर बहन मायावती के हाथो को मजबूत करेगे कहा की भदोही की जनता  से न्याय चाहती हूं मेरे पति की.हत्या हो गई अभी तक कोई नतिजा नही निकला अपराधी खुलेआम घूम रहे है इस दौरान उनके साथ पडित मोके यादव ने कहा भदोही लोकसभा की जन भावना है आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा मोनिका यादव को प्रत्याशी घोषित करे यहा की जनता लाख वोटो से मोनिका यादव को जिताने का काम करेंगे प्रदीप यादव ने भी बसपा सुप्रीमो मायावती से मोनिका यादव को ही प्रत्याशी बनाने की मांग कि है जनसंपर्क मे योगेश यादव, कमलेश यादव,अजीत यादव प्रधान,गुलाल यादव प्रधान, दयाराम यादव प्रधान ,शिवर्दशन यादव आदि दर्जनो प्रधान एवं नागरिको ने समर्थन किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट