सुरियावा के मुंबई में रहने वाले गारमेंट्स के प्रमुख व्यवसाई रमेश यादव का वाराणसी में निधन

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

सुरियावां, भदोही। सुरियावा के नागरिक एवं मुंबई में रहकर स्थाई रूप से गारमेंट्स का व्यवसाय करने वाले 40 वर्षीय रमेश यादव का वाराणसी स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दुखद मृत्यु हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। अपने थोड़े समय के कार्यकाल में समाज सेवा व्यवसाय के रूप में सफलता प्राप्त करने वाले रमेश यादव के निधन की खबर जैसे ही सुरियावा एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में फैली लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।रमेश यादव ग्राम महजूदा  ,पोस्ट -भोरी ,सुरियावा जिला- भदोही के स्थाई मूल निवासी थे। मुम्बई में इनका निवास स्थान   -सत्यनगर साकीनाका में था। पिछले कई सालों से गारमेंट्स का बिजनेस कर रहे थे। इनकी उम्र लगभग 40 साल थी। हसमुख चेहरा सभी के सुख -दुःख मे साथ रहने वाले रमेश का कल रात लगभग 10 बजे रात को वाराणसी के पापुलर  हॉस्पिटल में निधन हो गया। अपने पीछे 4 बच्चो को छोड़ गये। सुरियावा नगर में दिनेश कुमार यादव दद्दा प्रमुख समाजसेवी एवं पत्रकार के आवास पर आयोजित एक शोक सभा में इस दुख की घड़ी में उनके परिवारी जनों एवं

मृतक आत्मा को शांति प्रदान करेंने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर ईश्वर से उनके परिवार जनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करेंने कामना की गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट