भारत की अर्थ व्यवस्था चौपट करने वाले 'हाथ' को रखें दूर - स्मृति ईरानी

रिपोर्ट- राममोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर,भदोही ।। गोपीगंज नगर के गुलाबधर राष्ट्रीय इंटर कालेज के मैदान भारतीय जनता पार्टी की पहली चुनावी जनसभा में कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल और प्रियंका गांधी पर जोरदार हमले किए। एयर-स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों की जमकर खबर ली।एसपी-बीएसपी के गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि हाथी जब भी साइकल पर चढ़ा तो साइकल पंक्चर हुई है।जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा, 'बीजेपी सरकार में आजकल कुछ लोगों को खुद को गंगा मैया की बेटी बताने का सौभाग्य मिला है। अमेठी की जनता की तरफ से भदोही के लोगों को यह बताने आई हूं कि राहुल गांधी ने कांग्रेस को बता दिया है । कि अमेठी में दाल नहीं गलने वाली है। भदोही भी अमेठी के सुर में सुर मिलाकर कह रहा है कि ‘भाग राहुल भाग कि अब  जनता फिर आ रही है । ईरानी ने कहा जब तक संसद में हमला हुआ तो कांग्रेस ने सेना पर प्रश्न उठाने का दुस्साहस किया था वह गद्दार हैं जिन्होंने सेना अध्यक्ष को गुंडा कहा था जब देश की सुरक्षा पर प्रश्न उठे तो कांग्रेश उसका समाधान नहीं दे सके 26/11 की घटना के बाद कहा कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं । कहा कि सैम-त्रिपदा जैसे लोगों पर धिक्कार है, जो एयर स्ट्राइक के प्रमाण मांगते हैं।यह तो मोदी जी की काबिलियत है कि जो पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर जवाब दे आए । ऐसे लोगों ने 26/11 के बाद सेना को आगे न बढ़ने का आदेश दिया था। स्मृति ईरानी ने कहा कि जो खुद साइकिल पर चल रहे हैं , वे मेट्रो का सपना नहीं देख सकते। हाथी पर सवार होकर एयरपोर्ट की बात सोच ना सोच भी नहीं सकते । हाथी जब साइकिल पर सवार होगी तो साइकिल पंचर हो जाएगा। जिस हाथी ने वर्षों तक भारत की तिजोरी साफ की है , उसे आसपास भी ना फटकने दें । मैं आप सब से कहने आई हूं कि जब हाथी साइकिल पर सवार होती है तो पंचर होना निश्चित है । उत्तर प्रदेश के साथ-साथ भदोही के विकास की गाड़ी पंचर ना हो, इसके लिए कमल का बटन दबाकर भाजपा के विकास लक्ष्य की गाड़ी को आगे बढ़ाएं । गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कल के भाजपा कद्दावर नेताओं के आगे सभी धराशाई हो जाएंगे। यह क्षेत्र ब्राह्मण बाहुल्य माना जाता है । यहां अगड़े मतदाता ही निर्णायक होते हैं ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हौसला प्रसाद पाठक विधायक भदोही रविंद्र नाथ त्रिपाठी विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, प्रतिनिधि शैलेंद्र दुबे "टुन्ना,पूर्णमासी पंकज सहित अन्य कई कद्दावर नेता व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। नगर स्थित गुलाबधर मिश्र इण्टर कॉलेज के मैदान में भाजपा की जनसभा में माननीया स्मृति ईरानी  लगभग दो बजे अपरान्ह पहुँची। सभा को सम्बोधित करते हुए अपने सम्बोधन में केंद्रीय मंत्री माननीया स्मृति ईरानी ने कहा कि जो काम कांग्रेसियों ने 70 साल में नही किया वह काम मोदीजी ने 5 वर्ष में कर दिखाया। देश के राजनैतिक सियासत बाज अपनी हार से घबराकर सैनिकों के सहादत पर सियासत कर रहें हैं इससे शर्मनाक बात क्या हो सकती है।विजय संकल्प सभा मे ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष श्री अम्बरीष दुबे ने वीरेंद्र सिंह सांसद केविरुद्ध मुर्दाबादकानाराअपनेकार्यकर्ताओं के साथ लगाए तथा नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का भी नारा लगाए।कुछ ही देर बाद वहाँ अफरा तफरी मच गया।वहाँ मौजूद पुलिस कर्मियों ने मौके की नजाकत को देखते हुए अम्बरीष तिवारी को हिरासत में लेकर पुलिस वैन में बैठाकर चली गयी।

इस नारा की चर्चा। आग की तरह पूरे जनपद में फैल गयी।ब्राह्मण समाज में वीरेंद्र सिंह मस्त के विरुद्ध भयंकर आक्रोश व्याप्त है।देखना है स्मृति ईरानी तथा मोदी का जादू भदोही की जनता पर चलता है या वीरेंद्रजी की नैया मजधार में डूबती है। विजय संकल्प सभा में मुख्य रूप से वीरेंद्र सिंह मस्त,रविन्द्र त्रिपाठी,दीनानाथ भाष्कर,हौसिला पाठक ,राकेश दुबे,सोहन लाल गुप्ता,ईश्वर लाल बरनवाल,नरेंद्र दुबे, मिंकू,सपना दुबे,बाल दत्त पाण्डेय ओम प्रकाश पांडेय उर्फ टँकी गुरु,प्रवेश,इत्यादि लोग उपस्थित थे।सभा में हजार लोग उपस्थित दिखे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट