बिजली चोरी मामले में पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिवंडी ।। भिवंडी में बिजली आपूर्ति करने वाली टोरेंट पावर कंपनी के  फ़्लाइंग स्क्वायड ने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में छापा मारकर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी करने वाले पांच लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है जिन्होंने लाखों रूपये की बिजली चोरी की है।  बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर टोरेंट पावर कंपनी का फ्लाइंग स्कवायड संदेहास्पद बिजली उपभोक्ताओं के मीटर की जांच करके उनके विरुद्ध कार्रवाई भी कर रहा है।इसी क्रम में दापोड़ा गांव स्थित भीमा पाटिल के बंगले में अवैध रूप से  बिजली जोड़कर उसका उपयोग किया जा रहा था इसकी जानकारी मिलने पर टोरेंट पावर कंपनी के फ्लाइंग स्कवायड ने जब उनके बंगले के बिजली आपूर्ति की जांच की तो वहां अवैध रूप से  लिए गए बिजली आपूर्ति से 9774 यूनिट बिजली का उपयोग करके 1,91,648 रूपये की बिजली चोरी करने की पुष्टि हुई। इसी प्रकार दापोड़ा के महादेव मंदिर क्षेत्र के सागर पाटिल ने अवैध रूप से से बिजली जोड़कर 6874 यूनिट बिजली का उपयोग करके 1,25,600 रूपये की बिजली चोरी की पुष्टि हुई है। इसी प्रकार मानकोली के किसान काशीनाथ पाटिल के यहां 1,55,271 रूपये की बिजली चोरी का मामला उजागर हुआ है। इसी प्रकार शहर के पीरानीपाड़ा निवासी असलम मोमिन ने भी अवैध रूप से  बिजली जोड़कर 11839 यूनिट बिजली का उपयोग करके 2,18,257 रूपये एवं धामनकर नाका के कादर सोलंकी ने 7850 यूनिट बिजली का उपयोग करके 2,16,095 रूपये की बिजली चोरी की है। टोरेंट पावर कंपनी के अधिकारियों ने लाखों रूपये की बिजली चोरी करने वाले उक्त पांचो लोगों के विरुद्ध शांतिनगर पुलिस स्टेशन में बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है। उक्त प्रकार की कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हडकंप मचा हुआ है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट