वाराणसी झाड़ियों में मिली महिला की लाश, पुलिस कर रही शिनाख्त का प्रयास

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के बालीपुर गांव में सोमवार की सुबह सड़क किनारे झाड़ियों में 45 वर्षीया महिला की लाश मिली। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल किया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई।


इंस्पेक्टर पीआर त्रिपाठी ने बताया कि मृतका साड़ी और ब्लाउज पहने हुए है। पुलिस मृतका के शिनाख्त का प्रयास कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था। गांव में चर्चा है कि महिला की हत्या करने के बाद लाश को झाड़ियों में फेंक दिया गया है। उधर, जैतपुरा थाना क्षेत्र के सिटी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रविवार की सुबह मिले महिला के शव की शिनाख्त हो पाई है। पुलिस उसके शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट