भारतीय कला दर्शन विद्यालय मे किया गया बृक्षारोपड़

सुरियावा ।। भारतीय कला दर्शन जूनियर हाईस्कूल खरगपुर के  प्रांगण में ''वृक्षारोपण एक अप्रैल  को '' सोमवार  को वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि महजुदा के युवा ग्राम प्रधान जय प्रकाश यादव  नें शिरकत किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जय प्रकाश यादव प्रधान  ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन दाता होते हैं जो हमारे वातावरण को संतुलित रखने का कार्य करते हैं,आज हम सभी को वृक्षारोपण का जो सुअवसर मिला है यह किसी सौभाग्य से कम नहीं है।युवा समाजसेवी दिनेश कुमार यादव दादा ने कहा की वृक्ष हमारे पुत्र के समान होते हैं इसीलिए इनकी देखभाल और रख रखाव भी हमारी जिम्मेदारी बनती है। वृक्ष लगाने से मन में जो आंतरिक खुशी की अनुभूति होती है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती।इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए। इस मौके प्रधानाचार्य विजय यादव,अध्यापक राम प्यारे यादव,मूलचंद यादव, रिंकु,श्याम यादव,कृष्णा यादव,दिनेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट