सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल की नालों का बुरा हाल

विंध्याचल, मिर्ज़ापुर ।। आगामी में चैत्र नवरात्र के आते ही जिला प्रशासन द्वारा विंध्य धाम की गली और साफ-सफाई एवं पेयजल ,विद्युत समस्या समेत अन्य व्यवस्थाओं के तहत जिला प्रशासन काफी सक्रिय व्यवस्था करने की भूमिका अदा करने में लगा हुआ है तो वहीं विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नालों की स्थिति को देख नालों में जमे हुए कूड़े करकट का अंबार युक्त गन्दे पानी जल जमाव होने से  सामुदायिक केंद्र पर आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा प्रसव के नाम पर भर्ती होने वाले मरीजों को मच्छरों के आतंक से जूझना पड़ता है। तैनात चिकित्सकों की मानें तो इस समस्या की लिखित जानकारी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दी जा चुकी है। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण अभी तक कोई कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गयी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट