ई टिकट के दलाली मे सफेद पोस की छापा मार कर गिरफ्तारी

देवरिया।होली त्योहार के बाद रेलवे टिकटों की मांग बढ़ने के कारण प्रधाक्षन मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे.सु.बल गोरखपुर  राजाराम व मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी ऋषि पाण्डेय महोदय के निर्देशानुसार टिकट दलालों के विरुद्ध अभियान के दौरान बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल थाना देवरिया सदर के प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार राय उप निरीक्षक अबु फरहान गफ्फार व सी.आई.बी. भटनी प्रभारी संजय कुमार राय साथ स्टाफ द्वारा ई टिकटों के दलाली करने वाले एक बड़े सफ़ेद पोश टिकट दलाल हर्षित केजरीवाल s/o सुशील केजरीवाल निवासी- मकान नम्बर 307 न्यू कालोनी वार्ड नम्बर 16 देवरिया थाना- कोतवाली जिला देवरिया 36 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 24 से ज्यादा फ़र्ज़ी IRCTC की पर्सनल यूजर आईडी पर प्रतिबंधित BLACK-TS सॉफ्टवेयर से बनाये गए भारी मात्रा में करीब 111 तत्काल टिकट व सामान्य टिकट कीमती करीब 252462/- रुपया बरामद हुए। उसके द्वारा 2013 से न्यू कॉलोनी स्थित दिव्य शक्ति रेल ट्रेवल्स नाम से दुकान चलाया जा रहा था जिसपर उसके द्वारा अवैध रूप से ई टिकट बनाने व बेचने का गोरखधंधा किया जा रहा था। जरूरतमंद लोगों से टिकटों का आर्डर लेकर टिकट बनाता था और प्रति व्यक्ति 300-400 रुपया अधिक लेकर बेचता था। अब तक वह करीब एक करोड़ रुपये के करीब 4000 से ज्यादा ई टिकट बेच चुका है, जिसकी हिस्ट्री मिली है। उक्त पकड़े व्यक्ति द्वारा गलत नाम पाते से फ़र्ज़ी IRCTC की आईडी बनाकर प्रतिबंधित सॉफ्टवेयरपर  BLACK-TS के माध्यम से ई टिकट बनाये व बेचे जाते थे। पकड़े गए टिकट दलाल द्वारा बताया गया कि वह विगत 07 सालों से फ़र्ज़ी नाम पत्ते से ई टिकट बनाता व बेचता है। पूछताछ में कई टिकट बेचने वाले कई संदिग्धों के नाम प्रकाश में आये है,  जिनके बिरुद्ध जल्द ही कार्यवाही की जाएगी। सॉफ्टवेयर वह ऑनलाइन खरीदकर बेचने वाले दलाल को  पैसे का लेनदेन अपने SBI के खाते से मोबाइल बैंकिंग व गूगल पे paytm आदि द्वारा ऑनलाइन करता था। टीम में  ASI राम अवतार गौड ASI दिलीप कुमार सिंह कॉन्स. अजय कुमार राय कान्स. महेश यादव कॉन्स सुनील यादव कॉन्स अमित कुमार सिंह कान्स. लक्ष्मण यादव व कान्स. दिलीप राय शामिल रहे। पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध RPF देवरिया पर मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में देवरिया जनपद में ई टिकट के धंधे में शामिल अन्य टिकट दलालों व सॉफ्टवेयर बेचने वालों के नाम सामने आए है जिनके विरुद्ध जल्द ही कार्यवाही की जायेगी। यह अभी तक देवरिया जिले में पकड़ा गया ई टिकट दलाली का सबसे बड़ा मामला है जिसे पकड़े गए व्यक्ति द्वारा भारी संख्या में करीब 24 से ज्यादा फ़र्ज़ी irctc आईडी बनाकर 4000 से ज्यादा ई टिकटों की अबैध दलाली की जा चुकी है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट