भिवंडी लोक सभा २३ में सीधी लडाई कांग्रेस विरुद्ध भाजपा में ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 12, 2019
- 382 views
भिवंडी लोक सभा २३ के चुनाव में १५ उम्मीदवार मैदान में ।
अपक्ष उम्मीदवार म्हात्रे,पाटिल, कथोरे ने लिया नामांकन अर्ज वापस ।
संवाददाता, भिवंडी ।२३ - भिवंडी लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन होने पर तीन लोगों ने नामांकन वापस ले लिया है इसके बाद १५ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें सीधी लडाई कांग्रेस आघाडी के घोषित उम्मीदवार सुरेश टावरे व भाजपा ,शिवसेना गठबंधन के घोषित उम्मीदवार सांसद कपिल पाटिल के बीच होने वाली है ऐसी चर्चा राजनीतिक गलियारे में जारी है। शिवसेना के बागी उम्मीदवार सुरेश (बाल्या मामा ) म्हात्रे ( निर्दलीय ) उम्मीदवार शिवसेना का दबाव बढने के कारण अंतत इन्होंने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है, इसी प्रकार योगेश मोतीराम कथोरे (बहुजन महापार्टी ),विश्वनाथ रामचंद्र पाटिल ( कुणबी सेना ) इन तीनों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। जिसके बाद अब प्रमुख राजकीय पक्ष सहित १५ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।जिसमें कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुरेश टावरे,भाजपा ,शिवसेना ,रिपाई गठबंधन के उम्मीदवार कपिल पाटिल ,वीबीए के डॉ.अरुण सावंत,बालाराम विठ्ठल म्हात्रे (अपक्ष ),दीपक पंढरीनाथ खांबेकर (निर्दलीय ),फिरोज अब्दुल रहीम शेख ( निर्दलीय ),कपिल जयंत पाटिल (निर्दलीय ),डॉ.नूरुद्दिन निजामुद्दीन अंंसारी (समाजवादी पार्टी ),सुहास धनंजय बोंडे (निर्दलीय ) ,कपिल यशवंत ढमणे (निर्दलीय ) ,संजय गणपत वाघ ( भारतीय ट्रायबल पार्टी ) ,किशोर रामभाऊ किणकर ( भारत प्रभात ),नवीद हसन मोमिन ( निर्दलीय ) ,मुमताज अब्दुल सत्तार अंसारी ( बहुजन रिपब्लिकन सोशालिस्ट पार्टी ),नितेश जाधव (निर्दलीय ) आदि १५ उम्मीदवार इस चुनावी मैदान में रहकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
रिपोर्टर