आम तोड़ने पर हुआ बवाल

जौनपुर ।। जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगवांं गांव में बुधवार को दोपहर में टिकोरा तोड़ने के लिए दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। 2 महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए । चार की हालत गंभीर होने पर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।उत्तरगवां गांव निवासी राजनाथ निषाद के दरवाजे पर आम का पेड़ है । पड़ोस के बच्चे  टिकोरा तोड़ रहे थे ।राजनाथ ने टोका तो कहासुनी होने लगी । दोनों पक्षों में पहले गाली गलौज और बाद में लाठी-डंडे चले । एक पक्ष के राजनाथ  निषाद  उनकी पत्नी  मालती तथा  दूसरे पक्ष संतोष निषाद ,कुंदन निषाद ,आशा निषाद घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही घटना स्थल पर सहायक पुलिस अधीक्षक दीपक तथा प्रभारी निरीक्षक जफराबाद मधुर कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजवाया। दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर जफराबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट