
निरीक्षण के दौरान सीज किया गया नर्सिंग होम।
- Hindi Samaachar
- Apr 20, 2019
- 347 views
जौनपुर। खुटहन में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 12:30 बजे औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें सीएमओ डॉ राम जी पांडेय ने कल शुक्रवार को सघन चेकिंग की। निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा । उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था तथा दवाओं के रखरखाव का निरीक्षण किया। अस्पताल की टूटी टाइल्स व गंदगी देख उन्होंने मातहतों से नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने प्रसव केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ओम प्रकाश गौतम को निर्देश दिया कि प्रसव के बाद महिलाओं को तुरंत डिस्चार्ज न किया जाए, बल्कि 24 घंटे अस्पताल में उनके स्वास्थ्य का निरीक्षण करने के बाद ही उनको छोड़ा जाए ।पांडेय ने विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका भी निरीक्षण किया। अवकाश होने की वजह से डॉ अंकित यादव, अमित कुमार मिश्रा प्रदीप कुमार सुमन लता आफताब अहमद राजेश गौतम, अनिल शर्मा, अजय कुमार द्विवेदी, अखिलेश कुमार, डॉ फहमीदा, जुबेर अहमद अनुपस्थित पाए गए।अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की तथा चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी दशा में सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मेडिकल स्टोर गुप्ता पैथोलॉजी, अंकित पैथोलॉजी, साईं ऑप्टिकल केयर ,किरण पाली क्लीनिक ,पंकज हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने किरण पाली क्लीनिक अस्पताल तथा गुप्ता पैथोलॉजी सेंटर अवैध रूप से संचालित तथा अनियमितता पाए जाने पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ओम प्रकाश गौतम को सीज करने का निर्देश दिया।
रिपोर्टर