पोस्ट की पीएम की आपत्तिजनक तस्वीर,तनाव

सलेमपुर (देवरिया) ।। चुनाव में सोशल मीडिया के पोस्ट पर कोई नियंत्रण नहीं होने से लार में माहौल बिगड़ता जा रहा है। व्हाट्सएप पर प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के बाद दो वर्गों में तनाव गहरा गया है। हियुवा नेता ने पुलिस को तहरीर दी है। बताते हैं कि आरोपी युवक ने 20 दिन पूर्व भी सीएम की आपत्तिजनक तस्वीर डाली थी।

लार कस्बा अति संवेदनशील श्रेणी में है। बावजूद जिम्मेदार बेपरवाह हैं। करीब 20 दिन पूर्व एक युवक ने सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट के साथ सीएम की तस्वीर पोस्ट की थी। जब हिंदूवादी नेताओं को हुई तो मामला तूल पकड़ लिया। दोनों पक्षों के बीच तनातनी बढ़ गई। हियुवा नेता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक आफताब आलम के खिलाफ आईटी एक्ट का केस दर्ज किया था। बताते हैं कि आरोपी युवक ने अब फिर से व्हाट्सएप पर प्रधानमंत्री की तस्वीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पोस्ट किया है। सोमवार को इसकी जानकारी हुई तो फिर मामला बढ़ गया। थाने पर पहुंचे हियुवा नेताओं ने पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। हिय़ुवा के जिला संयोजक नीरज शाही ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी बात की। इस बाबत एसओ विजय सिंह गौर ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आरोपी युवक पर पहले से आईटी एक्ट का केस दर्ज है। तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट