अति कुपोषित बच्चे को स्वास्थ्य टीम ने भर्ती कराया एनआरसी में

हरहुआ ।। हरहुआ विकासखंड के अंतर्गत राष्ट्रिय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम जूनियर हाई स्कूल होलापुर के110 बच्चो का स्वास्थ्य चेकअप किया। यहाँ पंजीकृत 179 बच्चो में उपस्थित 110 बच्चो का स्वास्थ्य चेकअप किया  दो बच्चो को आँख की कमजोरी की वजह से पी0 एच0 सी0 हरहुआ रेफेर किया गया । गोकुलपुर की ए0 एन0 एम0 किरन लता देवी को टीकाकरण के दौरान एक बच्चा अति कुपोषित मिला जिस की सूचना किरन ने नोडल मेडिकल ऑफिसर डॉ0 अब्दुल जावेद को दी। डॉ0 अब्दुल जावेद होलापुर से गोकुलपुर पहुचे। बच्चा सूर्यांश उम्र 10 महीना वजन 4 किलो 500 ग्राम अतिकुपोषित पाया गया। डॉ0 जावेद ने तुरन्त  बच्चे को दीन दयाल हॉस्पिटल के "पोषण पुनर्वाश केंद्र" में भर्ती करवा दिया । टीम में डॉ0 अब्दुल जावेद, डॉ0 अरविंद कुमार, विनोद कुमार ए एनएम गीता देवी शामिल रहे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट