हर वोट होता है बहुमूल्य चन्द्रन रेमंड्स



वाराणसी- हरहुआ ब्लॉक के मुर्दहा में स्थित जन विकास समिति की ओर से शुक्रवार को गहनी ,पुआरी कला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रेरणा कला मंच के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसके माध्यम से लोगो से अपील और जागरूक किया गया की सभी लोग अपने मत का प्रयोग अवश्य करे और जो समाज के गरीबी हटाने और शिक्षा को बढ़ावा दे  उन्ही को वोट दे। जन विकास समिति के निदेशक चन्द्रन रेमण्डस् ने कहा हर वोट बहुमूल्य होता है। कार्यकर्ता रविन्द्र कुमार यादव ने  कहा कि किसी भी  नेता से दारू , मुर्गा,या पैसे लेकर वोट न करे अपने वोट का उपयोग सोच समझकर अच्छे प्रतिनिधि को करे जिससे समाज का सम्पूर्ण विकास हो सके। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जन विकास समिति से हेमलता पटेल, रविन्द्र कुमार यादव, प्रीति सिंह, सुभावती, अंजु देवी ने सहयोग किया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट