कौशल निखरने पर नही दिखेगी दिव्यांगता = डॉ अशोक पटेल

चांदमारी। दिव्यांगता अभिशाप बन गयी थी परंतु कौशल विकास से अभिशाप से मुक्ति मिल सकती है। कौशल निखरने पर दिव्यांगता नही दिखेगी वो गौड़ हो जाएगी। उक्त बातें हरहुआ विकास खंड के मुर्दहा स्थित जन विकास समिति के सभागार में दिव्यांगों के कौशल विकास के 90 दिवसीय आवासीय  प्रशिक्षण के समापन पर ब्लाक प्रमुख डॉ अशोक पटेल ने प्रमाण पत्र वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने उदभोसन में सिव्यांगों में उत्साह वर्धन करते हुए कहा।

   उन्होंने कहा कि जीवन मे कभी निराश नही होना चाहिए। कठिन मेहनत, जोश और जज्बे से जीवन मे खुशियां लायी जा सकती है।  

    डॉ फादर चंद्रन ने बताया कि प्रशिक्षण ले रहे 30 दिव्यांगों में से 28 का सलेक्शन हुआ है। फादर शतीस एवं ब्लाक प्रमुख डॉ अशोक पटेल ने प्रमाणपत्र एवं अंक पत्र वितरित किया। कार्यक्रम में जादावती देवी, रविन्द्र यादव, मनीष सिंह, श्याम बाबू आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन अभिषेक मिश्रा ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट