शिक्षकों ने बच्चों को मतदान करने को किया जागरूक

वाराणसी-हरहुआ लोकतन्त्र के इस महापर्व त्यौहार पर मतदान प्रतिशत बिना किसी भेदभाव के राष्ट्रिय एकता व् अखण्डता को बनाये रखने के लिए विकासवादी सरकार के गठन कर समान शिक्षा  के साथ संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते मतदान किया जाना देशहित में है। उक्त बातें प्राथमिक स्कुल दादुपुर के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र विक्रम सिंह ने व्यक्त की। इसके बाद बच्चों के साथ अभिभावको ,माता -पिता,पड़ोसी को मतदान कराने के लिए बच्चों संग संकल्प लिया। बच्चों ने 'मेरा भारत देश महान ,मिलकर करे सभी मतदान' नारे लगाये। आस पास के बस्तियों में जन जागरण का कार्य किया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट