पहली बार तेजबहादुर यादव की पत्नी ने तोड़ा मौन, पीएम मोदी के लिए दे दिया चौकाने वाला बयान

लोकसभा चुनाव 2019 मे वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे है उनको चुनौती देने के लिए समाजवादी पार्टी ने बड़ा दाव चला था सपा ने बर्खास्त बीएसएफ जवान तेजबहादुर यादव को मोदी के खिलाफ टिकट देकर चुनाव मैदान मे उतार दिया था हालांकि तेजबहादुर का नामांकन रद्द हो गया था चुनाव आयोग के इस फैसले पर तेजबहादुर की पत्नी चुप्पी तोड़ दी है उन्होने पीएम मोदी के लिए चौकाने वाली बात कही है                   "इस वजह से खारिज हो गया नामांकन"                 भास्कर डॉट कॉम की खबर के अनुसार तेजबहादुर पहले वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे हालांकि बाद मे सपा ने उनको अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया पहले सपा ने शालिनी यादव को टिकट दिया था लेकिन ऐन वक्त पर उनका टिकट कट गया तेजबहादुर ने अपने नामांकन मे बर्खास्तगी से जुड़ी जानकारी नही दी थी जब की निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उसने ए जानकारी भरी थी बुधवार तक उसको जवाब दाखिल करना था लेकिन उसने ऐसा नही किया इसी के बाद आयोग ने ए फैसला कर लिया ।                             "जाने पत्नी ने दिया मोदी के लिए क्या बयान"        भास्कर डॉट कॉम खबर के मुताबिक तेजबहादुर का परिवार हरियाणा मे रहता है रेवाड़ी मे रह रही तेजबहादुर की पत्नी शर्मिला ने पहली बार चुप्पी तोड़कर मोदी के लिए बड़ा बयान दिया वो बोली कि उनके पति निर्दलीय लड़ते हुए भी नामांकन भरा था उसको क्यो नही रद्द किया गया वो बोली कि सपा का टिकट मिलते ही उनको समर्थन मिलने लगा इसी वजह से उनका पर्चा खारिज कर दिया गया              "पिता ने भी लगाया मोदी पर बड़ा आरोप"              भास्कर डॉट कॉम की खबर के अनुसार उसके 80 साल के पिता शेर सिंह ने बेटे के नामांकन रद्द होने के बाद मोदी के लिए बड़ा बयान दे दिया है उनका कहना है कि बेटे ने पहले सेना मे भ्रष्टाचार की आवाज उठाई तो उसको नोकरी से निकाल दिया गया अब पीएम मोदी ने वाराणसी मे हार की डर से तेजबहादुर का नामांकन ही रद्द कर दिया ।         

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट