पीएम नरेन्द्र मोदी मैजिक के आगे गठबंधन और कांग्रेस धड़ाम

वाराणसी ।  मोदी मैजिक के आगे गठबंधन की रणनीति सूक्ष्म नजर आई। 2019 के चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस के सामने भी असहज स्थिति पैदा हुई है। गठबंधन और कांग्रेस मोदी मैजिक के आगे धड़ाम हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा जीत पर बनारस में जश्न का माहौल है। घाटों, अड़ियों, चट्टी-चौराहों से लेकर मतगणना स्थल तक कार्यकर्ता मोदी-मोदी के जयकारे लगाना शुरू कर दिए हैं। नरेंद्र मोदी के आगे दूसरे नंबर पर सपा की शालिनी यादव और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अजय राय हैं।

इन जगहों पर मनाया जा रहा जश्न

मोदी की बढ़त के साथ ही लंका, गोदौलिया, दशाश्मवेध, सिगरा, महमूरगंज और वरुणापार के कई इलाकों में ढोल-नगाड़े पर कार्यकर्ता झूमने लगे हैं। पटाखा फोड़कर खुशी जता रहे हैं। बीएचयू में कुछ छात्र मिठाई बांटकर खुशी का इजहार कर रहे हैं।

कार्यकर्ताओं को बधाई

पीएम के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा के प्रदेश सहप्रभारी सुनील ओझा सहित पार्टी के नेता मतगणना स्थल पर पहुंचकर कार्यकर्ता को बधाई दी है। उन्हें काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोगों ने मिठाई खिलाई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट