
यहां डाँक्टरों के साथ भी होता है रैगिंग
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- May 26, 2019
- 440 views
मुंबई ।। आग्रीपाडा के नायर अस्पताल के अंदर से रैगिंग की खबर आ रही है अपने सीनियर डाँक्टरों से तंग आकर महिला डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया इस मामले में तीन सीनियर डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज हुआ बताया जा रहा है कि महिला डाँ. पायल तडवी (23) महाराष्ट्र के जलगांव की रहनेवाली थी।
आग्रीपाडा पुलिस के अनुसार परिवार के लोगों का आरोप है कि मेडिकल छात्रा ने रैगिंग से तंग आकर गले में फंदा डालकर सुसाइड कर लिया है। मुंबई बुधवार-गुरुवार आधी रात शहर के चर्चित नायर हॉस्पिटल में पढ़ने वाली सेकिंड ईयर की रेजिडेंट डॉक्टर ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी है। । जिसके बाद तीन सीनियर महिला डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में डॉ. हेमा आहुजा, डॉ भक्ती अहिरे और डॉ. अंकिता खंडेलवाल का केस दर्ज किया है। तीनों नायर अस्पताल में सीनियर महिला गायनेकोलॉजिस्ट हैं।
रिपोर्टर