
आलू बीज के लिए पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jun 21, 2018
- 470 views
जिला उद्यान अधिकारी के अनुसार उद्यान विभाग द्वारा आलू बीज उत्पादन (रबी 2018 हेतु) कृषकों में नकद मूल्य आलू बीज वितरण किया जाएगा। इसके लिए आलू उत्पादन करने वाले किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित पोर्टल यूपी एग्रीकल्चर डाट काम पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकृत कृषकों को ही कुफरी बादशाह, सदाबहार, सूर्या, पुखराज आदि वैरायटी के आलू के बीज का वितरण किया जाएगा। आलू के बीज का वितरण प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार होगा। आलू उत्पादक कृषकों से अपील किया है कि पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराके अपना स्थान एवं मांग सुरक्षित कर लें।
रिपोर्टर