बॉलीवुड के दुनिया से आई एक दर्द भरी खबर

मुंबई ।। बॉलीवुड में 80 से ज्यादा फिल्मों के एक्शन सीन को डायरेक्ट करने वाले वीरू देवगन अब हमारे बीच नहीं रहे। वीरू देवगन मशहूर एक्टर अजय देवगन के पिता हैं।

हिंदी समाचार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीरू देवगन घर पर खाना खा रहे थे तभी अचानक कुर्सी से गिर पड़े। काजोल उन्हें अस्पताल लेकर गईं जहां हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। इस दौरान अजय मुंबई फिल्म सिटी में 'तानाजी' की शूटिंग कर रहे थे। इस दुखद खबर की जानकारी मिलते ही वह पिता के अंतिम दर्शन को पहुंचे। वीरू देवगन की पहली फिल्म बतौर एक्शन डायरेक्टर 'रोटी कपड़ा और मकान' थी। 

वीरु देवगन ने एक्टर के तौर पर भी कुछ फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 'क्रांति', 'सौरभ', 'सिंहासन' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा था. उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर 'हिंदुस्तान की कसम' के अलावा, 'दिल क्या करे' और 'सिंहासन' में काम किया था. अजय देवगन की मशहूर फिल्म 'जिगर' को उनके पिता वीरु देवगन ने ही लिखा था. बॉलीवुड में उनका नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है

वीरू देवगन के निधन की खबर मिलते ही बॉलीवुड में सन्नाटा पसर गया है। हर कोई इस दिग्गज एक्शन डायरेक्टर को सोशल मीडिया पर नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट