भिवंडी में बिजली सप्लाई करने वाली प्राइवेट कंपनी टोरेंट पावर कंपनी द्वारा अफ्तार की पार्टी ।

सभी पार्टियों के पदाधिकारी सहित शहर के गणमान्यों की उपस्थिति । 

भिवंडी। पूर्व काई वर्षो से टोरेंट पावर कंपनी की ओर से अंजूरफाटा क्षेत्र स्थित  बालाजी व्यंकटेश हाल में भव्य अफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें शहर के तमाम राजनैतिक दलों के नेताओं, सामाजिक संस्थाओं सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और दर्जनों नगरसेवकों व तमाम जाति और धर्म के लोग भारी संख्या में सहभागी हुए ।
     इस अफ्तार की शुरुआत में धर्म गुरू सैय्यद मुफ्ती हुजैफा ने रोजा के धार्मिक और सामाजिक पहलूओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए टोरेंट पावर कंपनी द्वारा इतने बड़े पैमाने पर  किए गए अफ्तार पार्टी के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी द्वारा सर्व धर्म सम भाव के तहत किया गया यह कार्यक्रम बेहद सराहनीय है और ऐसे ही सामाजिक समरसता और धार्मिक सौहार्द के कार्यक्रमों की आज देश को आवश्यकता है इसलिए कार्यक्रम के आयोजक बधाई के पात्र हैं । 
        उक्त अफ्तार पार्टी में भाजपा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष एम शेट्टी,कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रदीप पप्पू राका, शिवसेना के सुभाष माने, राकांपा के एडवोकेट यासीन मोमिन व अनिल फड़तरे, सपा के रिजवान अहमद मिस्टर, अजय यादव,अब्दुस्सलाम नोमानी व जहांगीर फौजदार, आरपीआई के भिवंडी अध्यक्ष महेंद्र गायकवाड़, नगरसेवक मलिक मोमिन,डॉ जुबेर अंसारी,औरंगजेब अंसारी, भिवंडी पूर्व के सहायक पुलिस आयुक्त नितिन कौसाडीकर, शांतिनगर की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसूजा, टोरेंट पावर कंपनी के उपाध्यक्ष प्रकाश सजनानी, तीनों महाप्रंधक दीपक शुक्ला , राघवेंद्र राव व अरुण राव और  जनसंपर्क अधिकारी चेतन बदियानी सहित अन्य अधिकारी आदि  सैकड़ों गणमान्य लोग और टोरेंट पावर कंपनी कर्मी शामिल थे 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट