स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति द्वारा महावारी स्वच्छता प्रबंधन पर कार्यक्रम संपन्न

रिपोर्ट-हैदर संजरी 

भदोही ।। स्वामी विवेकानन्द शिक्षा समिति वाटर एंड इंडिया एवं लक्ष्य नाट्य कला मंच के सयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को नगर के होटल मेघदूत में महावारी स्वच्छता प्रबंधन का आयोजन हुआ।जिसमें समुदाय का सीधे संवाद के लिए स्वास्थ् विभाग की टीम भी शामिल हुई।संवाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने कहा की महावारी प्रारम्भ से ही एक ऐसा मुद्दा रहा है जो सामाजिक रुप से चर्चाओ से दूर रहा है।और इसमें तमाम भ्रांतिया भी लोगो के मध्य व्याप्त है।जबकि महावारी एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है।जो किशोरावस्था से प्रारम्भ होती है।उन्होंने कहा कि किशोरियों को चाहिए की इससे घबराये नही अपने से बड़े व जानकार से सलाह ले और अपने आस पास की सफाई का विशेष ध्यान दे।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया की उच्च प्राथमिक विद्यालयों में किशोरी बालिकाओं की अनुपस्थिति के प्रभावों का आंकलन के उपरांत शिक्षा का कानून के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं के लिए विद्यालय में मुफ्त सेनेटरी पैड की व्यवस्था की गई है।साथ ही उनके महावारी स्वच्छता प्रबंधन के प्रति ज्ञान को बढाने के लिए विद्यालय स्तर पर मीना मंच कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।और बालिकाएं विद्यालय में सेनेटरी पैड का निस्तारण कर सके।इसके लिए शौचालयों के साथ इंसीनरेटर का भी प्रावधान है विद्यालय में सबको शिक्षा का समान अधिकार है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध है।इससे पूर्व महावारी स्वच्छता प्रबंधन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में परियोजना समंवयक कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी जंगी लाल, डा.वीके मौर्य, अनुज श्रीवास्तव, बीएल पाल, बालेश्वर दत्त मिश्र आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट