रिटायर्ड अधिकारी हैं डिजिटल आनलाइन.!


       ( तकनीकी समस्या पर विशेष पड़ताल..✒) 
भदोही - इस डिजिटल युग में समस्याओं का निजात जहां आसानी से हो रहा है, वहीं तकनीकी समस्यायें भी उत्पन्न हो रही हैं। ऐसी ही चंद तकनीकी समस्याओं से कुछ भदोही वासियों की नजर में कई डिजिटल अधिकारियों के साथ पूर्व भदोही एसपी श्री पांडेय भी डियुटी बजाते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि भदोही जिले के रहिवासी सुरेन्द्र पाठक (गुड्डू) जो कि 'मातृभूमि संकल्प' के माध्यम से मुंबई रहते हुए भी सार्वजनिक सामाजिक-धार्मिक कार्यों में टीम सहित गांव-समाज में तत्पर रहते हैं। ऐसे में ही कुछ दिनों से 'भदोही मुख्य विकास अधिकारी' का नंबर गुगल पर सर्च कर रहे थे और अधिकारी की सही जानकारी नहीं मिली तो हताश होकर इस संवाददाता को जानकारी दी। इस संवाददाता ने भी जब 'भदोही मुख्य विकास अधिकारी' सर्च किया तो आर पी मिश्रा का नाम आया उक्त नंबर 9454465122 पर संपर्क किया गया तो हरीशंकर सिंह मिले और उन्होंने बताया कि श्री मिश्रा रिटायर्ड हो चुके हैं। इसी तरह भदोही एसपी बतौर अरविंद भूषण पांडेय का नाम दर्ज है जब उक्त नंबर पर संपर्क किया गया तो वर्तमान एसपी सचींद्र पटेल से वेबसाइट त्रुटियों के बारे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उक्त वेबसाइट जिला अधिकारी कार्यालय से संबंधित है। पुलिस सुत्रों के मुताबिक भदोही के पूर्व एसपी श्री पांडेय इस समय रायबरेली में कमांडेंट हैं।

       सक्रिय है भदोही शासन-प्रशासन

इस मामले में भले ही वर्तमान मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह कवन्नी काट गये लेकिन डीएम राजेन्द्र प्रसाद से इस संवाददाता ने जब संपर्क किया तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस समस्या को चेक करके वापस काल करके स्पष्ट किया कि मुख्य वेबसाइट दुरूस्त है उसमें कोई खामियां नहीं हैं।

    डीएम कार्यालय ने भी किया पुर्ण पुष्टि

इस मामले से संबंधित डीएम द्वारा निर्देशित काल कार्यालय से आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा आया और उन्होंने भी online चेकिंग करके उक्त वेबसाइट को देखा जो कि सुरेन्द्र पाठक (गुड्डू) को दिख रही थी लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वह वेबसाइट पुरानी है या उसका सर्वर गलत पकड़ रहा है और उक्त वेबसाइट के सर्वप्रथम दिखने के बारे श्री श्रीवास्तव का कहना है कि शायद उक्त डोमेन लाक नहीं हुआ है।

      सर्च bhadohi.nic.in

इस पूरी पड़ताल में भदोही शासनिक-प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता अव्वल दर्जे की रही और जनजागृति के तहत भदोही शासकीय जानकारी पूर्ण अपडेटेड बतौर सिर्फ bhadohi.nic.in सर्च करें और इसके अलावा bhadohi.nic.in<contact2 या अन्य ना चेक करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट