ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, एक की हालत गंभीर परिजनों में मचा कोहराम.


रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री की रिपोर्ट 

गोपीगंज,भदोही।ऊंज थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग वहिदा नगर मोड़ के पास रविवार की रात ट्र्क की चपेट मे आकर बाइक चालक की मौत हो गई, जब कि पीछे बैठा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपीगंज थानाक्षेत्र के कौलापुर गांव निवासी अरविंद कुमार शर्मा 27 वर्ष पुत्र शिवपूजन शर्मा बाइक पर अपने ही परिजन रोहित शर्मा18 वर्ष पुत्र स्व० पप्पू. शर्मा को साथ लेकर प्रयागराज के हंडिया बाजार अस्पताल मे इलाज करा रहे परिवार के सदस्य का हालचाल लेने  जा रहे जा रहे थे। अरविंद की बाइक जैसे ही वहिदा मोड़ के पास पहुंची ही थी कि सामने रफ्तार से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी।ट्रक से दोनों गम्भीर रुप से घायल हो गए।एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें जिला चिकित्सालय चेतसिंह ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने अरविंद शर्मा को मृत घोषित कर दिया।वहीं घायल रोहित को उपचार के दौरान स्थिति गंभीर देख रेफर कर दिया है। मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट