पूरी अकीदत व पाकीजगी के साथ हरहुआ-रामेश्वर में मनी ईद

हरहुआ ।। ईद-उल-फितर का पर्व बुधवार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।ईदगाह में भारी संख्या में उपस्थित होकर बच्चों,युवको और बृध्धो ने ईद की नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद हिन्दू और मुस्लिमो ने आपस में गले मिलकर ईद की बधाई दी।क्षेत्र के हरहुआ ,सरायकाजी ,रसूलपुर ,परसीपुर ,आयर ,गहनी में ईद समारोह कर सेंवई का आनन्द लिया। हाजी शौकत अली व् डॉ0 अबुवैदा व् रशिद इमाम ने नमाज अदा कराई। और कहा कि हम सच्चे भारतीय मुसलमान के रूप में राष्ट्र हितैषी बनकर जी रहे हैं। यहीं सन्देश सभी भारतीय मुसलमानो को दी जाती है।हम हिन्दू-मुसलमान भाई -चारे के बीच रहते हुए आज खुश हैं। आतंकी घटनाओ को लेकर कहा आतंकियों को मुह तोड़ जबाब देना जरूरी है।स्थानीय बाजारो में एक दूसरे से गले मिलते आपस में खुशियां बाँट रहे थे लोग।ईद पर मेला जैसा दृश्य देखने को मिला। तरह तरह की दुकाने ,सजे पकवान ,झूले चरखी का आनन्द बच्चे लेते दिखे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट