डीएम के रिपोर्ट पर स्कूल वैन हादसे के जिम्मेदार एआरटीओ निलंबित

12 फरवरी 2019 मे हुआ था बर्न वैन हादसा

ज्ञानपुर,भदोही ।। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा लखनो गांव में 12 फरवरी 2019 को हुए स्कूल वैन हादसे में भदोही के एआरटीओ पर गाज गिरी है। साढ़े तीन मांह बीत जाने के बाद डीएम की रिपोर्ट पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस हादसे में कुल 16 बच्चे झुलसे थे, जिसमें तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। लखनो के वैन हादसे की घटना के बाद जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने पूरे प्रकरण का जांच कराया था। सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर शासन ने सिर्फ एआरटीओ पर ही निलंबन की कार्रवाई की है। जबकि अन्य किसी पर आंच तक नहीं आई है। बड़ी बात तो यह है कि फर्जी स्कूल के बच्चों को गैस सिलेंडर से चलित वाहन से ढोया जा रहा था। इस घटना के बाद जिले भर के फर्जी स्कूलों पर अभियान चलाकर बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की थी । घटना के साढे 3  माह बाद एआरटीओ पर निलंबन की कार्रवाई की गई है,  जो चर्चा का विषय बन गया है। कार्यवाही की मांग को लेकर सशक्त  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैजनाथ यादव अनशन पर प्रमुख मांग लेकर बैठे थे जो बच्चे झूलसे हुए थे उनको मुफ्त चिकित्सा कार्ड बनाया जाय ,मृत परिजन  को 20लाख रुपये दिये जाय और 50%वालो झूलसे परिजनो को 10लाख, और अन्य को 5लाख दिया जाय  उस समय अनशन मे  सपा के वरिष्ठ नेता रमेश चन्द्र यादव ददा, कांग्रेस  पार्टी के नीलम मिश्रा,गोडवाना के महेंद्र गौड़  और परिजन हरिमोहन सिंह, समर बहादुर सिंह,प्रेम बहादुर सिंह,सुजीत कुमार,रमेश कुमार ,अवधेश यादव,आदि लोगो  का समर्थन मिला था लेकीन कार्यवाही आरटीओ पर ही हुआ और अधिकारी पर नही हुआ ईस सम्बन्ध मे सशक्त समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैजनाथ यादव ने कहा है की प्रदेश सरकार के कार्यवाही से संतुष्ट नही है अगर पीड़ित परिवार को मुवाजा नही मिला तो उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट