ए टी एम कार्ड बदलकर 48 हजार की जालसाजी

हरहुआ ।। बडागाँव थाना क्षेत्र के हरहुआ स्थित एच डी एफ सी बैक में ए टी एम से पैसा निकालते  समय एक युवक का ए टी एम कार्ड बदलकर जालसाजो ने अलग अलग तरीके से 48 हजार रुपये निकाल लिया। बैंक में जाने के बाद युवक को इस बात की जानकारी हुई तो उसने स्थानीय थाने में अञात जालसाज के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया । पुलिस मामले की जांच मे जुटी । बताया जाता है कि इसी थाना क्षेत्र के औसानपुर गाँव निवासी पंजाब में  प्राईवेट कंपनी में नौकरी करता है और छुट्टी पर घर आया था । और वह 6 जून को ए टी एम से पैसा निकालने के लिए हरहुआ चौराहे पर स्थित एच डी एफ सी ए टी एम के अंदर गया तो वहां पहले से मौजूद जालसाज ने मदद के नाम पर प्राईवेट नौकरी करने वाले युवक का ए टी एम कार्ड बदल दिया जालसाज ने उसी दिन पीड़ित भरत यादव के ए टी एम कार्ड से  40000 हजार नगद तथा आठ हजार रुपये की खरीदारी कर लिया लिया और पुन: 7 जून को जब वह युनियन बैंक की शाखा चक्का में अपना पासबुक अपडेट कराने गया। तो उसके खाते से 48000 हजार रुपये निकलने की  जानकारी मिलते ही भुक्तभोगी ने बैंक से अपना एटीएम लाक कराते हुए शनिवार  देर शाम स्थानीय थाने में जालसाज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पीड़ित भरत ने बताया कि हम आप ट्रैक्टर  व ट्राली बनवाने के लिए पैसा निकालने गया था ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट