कैंडिल मार्च निकालकर मासूम टिवंकल को दी गई श्रद्धांजलि

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज,भदोही ।। नगर मे प्रमुख धार्मिक स्थल हनुमानगढी मंदिर परिसर में रविवार को मानवता को दहलाने वाली घटना की शिकार हुई अलीगढ निवासी मासूम ट्विंकल शर्मा को भावभिनी श्रद्धांजलि दी गई। समिति के सदस्यों ने मंदिर परिसर मे कैंडल जला कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।मासूम के साथ घटी दर्दनाक घटना की निंदा करते हुए समिति के अध्यक्ष विजय साहू ने कहा कि समाज मे ऐसी घटनाये नही होनी चाहिये। हमारे समाज मे इस तरह की मानसिकता के लोगो के लिये कोई जगह नही है।कहा कि इसको हिन्दु मुसलमान से न जोड़कर मानवता से जोड़ना चाहिये तथा दोषियो को सजा दिलाने मे समाज के हर वर्ग के लोगो को आगे आना चाहिये।इस मौके पर विजय साहू राहलुविंद देवनयन गुप्ता रामलखन कोहार कवि मोदनवाल प्रदोष पंडा ओम प्रकाश सेठ विनय गुप्ता सूरज माली मनोज माली शिवम विनोद सेठ मनोज ठठेरा सुभाष मोदनवाल मनोज जैसवाल पहपट   अनिल साहु पलटू सेठ पेट्टु सेठ गोलु सेठ दीपक सेठ आदि लोग शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट