स्वास्थ्य केंद्र कि टीम ने  टी.बी.का किया जांच

हरहुआ ।। विकास खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा व् स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन के तहत पुनरीक्षित राष्ट्रिय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सक्रिय टीवी खोज अभियान में  चलाया जा रहा है जिसमें 30000 की जनसंख्या को आच्छादित किया जाएगा ।इस कार्य में 10 टीमें लगाई गई हैं जिसमें 2 सुपरवाइजर 27 आशा एवं तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कार्य कर रही हैं । विगत 2 दिनों में  6500 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जिसमें से 28 टीवी के संभावित मरीजों का बलगम लिया गया है ।यह कार्यक्रम  जिला क्षय रोग अधिकारी के निर्देशानुसार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर के सिंह एवं डा नन्द आसरे की देखरेख में चलाया जा रहा है। डॉ0 सिंह के अनुसार निःक्षय योजना के तहत क्षय रोगियो को ₹500 न्यूट्रीशियन सपोर्ट डीबीटी के माध्यम से खाते में भेजी जायेगी।सभी जाँच निःशुल्क केंद्र पर होगी। टी.बी. हारेगा देश हर हाल में जीतेगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट