फ्लाईओवर ब्रिज पर गिरे खाद्य तेल से कई गाडियो के फिसलने से बड़ी दुर्घटना टली

हरहुआ ।। हरहुआ बड़ागांव थाना  स्थित फ्लाईओवर ब्रिज पर बने पीलर नम्बर 17 के ऊपर देर  शाम साढ़े 5बजे किसी अज्ञात वाहन से लगभग सैकड़ों लीटर लगभग डेढ़ सौ मीटर  दूर तक खाद्य तेल गिरकर फ़ैल जाने से वाराणसी से बाबतपुर सडका पर जाने से  लेन पर फिसलन हो गई । जिसके चलते कई दुपहिया व् चारपहिया वाहन फिसल गए। जहाँ बड़ी दुर्घटनाये होते होते बची। तेल गिरने की सुचना पर तत्काल चौकी प्रभारी अनुराग मिश्र ने पुलिस बल सहित पहुंचकर यातायात को रोककर फ्लाई ब्रिज के निर्माण कर्ता रंजीत बिल्डिकॉन् कम्पनी के राजेश राय को सूचित किया। जेसीबी सहित मजदूरो को लेकर पास ही स्थित मैटीरियल प्लांट से रेत व् डस्ट मंगाकर अपनी मौजूदगी में छिड़काव कराया। इसके बाद ट्रायल के तौर पर यातायात को धीरे धीरे बहाल कराकर पुनः रेत व् डस्ट डलवाकर यातायात को पूरी तरह बहाल कराया।वहीं  हरहुआ पुलिस बल की तत्परताा  से कोई बड़ी दुर्घटनाएं नही हुई लेकिन जाने वाले दुपहिया व् चार पहिया वालो में डर बना रहा।चर्चा के अनुसार किसी दुपहिया वाहन चालक को चोट लगी जो चला गया। वहीँ चारपहिया वाहन फिसलकर बने डिवाइडर मे टकरा गई जिससे गाड़ी को भारी नुकसान नहीं  हुआ। चौकी प्रभारी हरहुआ के अनुसार किसी वाहन से खाद्य तेल के गिरने से यह  फिसलन हुई। समय पर सुचना मिलते ही फौरी कार्यवाही कराने से बड़ी घटनाये नही हुई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट