प्रदेश में असली जंगलराज कायम,यादवों व पिछड़ों-दलितों की हत्या करा रही योगी सरकार

लखनऊ ।। 24 मई से हर रोज़ 1,2 यादवों की सवर्णों द्वारा हत्या कर दहशत फैलाई जा रही है।प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है।राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद ने योगी सरकार को निकम्मी व गुंडे, अपराधियों की शरणदाता  बताते हुए कहा कि जिस तरह वीपी सिंह व वीरबहादुर सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में चुन चुन कर यादवों,पिछड़ों-दलितों की हत्या कराई जाती रही,वैसे ही अजय कुमार सिंह बिष्ट उर्फ आदित्यनाथ योगी की सरकार द्वारा कराई जा रही है।

भाजपा कितनी बेशर्म व बेहया है,जो सपा सरकार को अपराधियों व गुंडों की सरकार बताकर हल्ला मचाते थे को कहते थे कि प्रदेश में जंगलराज कायम है।योगी सरकार में आये दिन हत्या,बलात्कार,डकैती,राहजनी,अपहरण की घटनाएं हो रही हैं,जिसमे योगी सरकार की सह साफ दिखाई दे रही है।उन्नाव का सांसद बलात्कार के मामले में सीतापुर कारागार में बंद भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मिलने जाता है,जो इनके नीच चरित्र का परिचायक है।योगी उत्तर प्रदेश में जातीय संघर्ष की बुनियाद रच रहे हैं।24 मई को ग़ाज़ीपुर में जिला पंचायत सदस्य विजय यादव की गोली मारकर हत्या की गई और कल 12 जून को आगरा में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष कु.दरवेश यादव की हत्या कर दी गयी।24 मई से 12 जून तक रोज एक दो यादव की हत्या सवर्णों द्वारा गोली मार कर की गई।20 दिन में 49 यादवों की हत्या की गई।

निषाद ने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज कायम हो गया है।कानून व्यवस्था ध्वस्त है।सवर्णों की गुंडागर्दी,राहजनी चरमसीमा पर पहुंच गई है।जो भी सरकार के खिलाफ आवाज़ उठा रहा है,फ़र्ज़ी मुकदमे कायम कर जेल में डाल दिया जा रहा है।बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है।सामंती तत्व जिले जिले गुंडागर्दी कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट