पुलिस को मिला अहम सबूत, कार्यवाही जल्द

जौनपुर ।। सरपतहाँ थाना क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर गांव में बीते पांच जून को झाड़ियों में मिली विशाल की हत्या कर फेंकी गई लाश मामले का जल्द खुलासा हो सकता है। पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। हालांकि अभी वह इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी के मुताबिक अभी कुछ कहना मुनासिब नहीं है लेकिन जल्द ही हत्यारे गिरफ्त में होंगे।

मालूम हो कि गांव निवासी राजेश दुबे के 14 वर्षीय पुत्र विशाल की हत्या कर फेंकी गई लाश उसके घर से दो सौ मीटर दूर झाड़ियों में मिली थी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मौके पर फिगरप्रिट एक्सपर्ट के साथ ही डॉग-स्क्वायड टीम को भी बुलवाया था। उधर मृतक के पिता राजेश दुबे उर्फ लालू ने घटना में अपने ही एक पड़ोसी व उनके दो पुत्रों को नामजद कर दिया। लेकिन खोजी कुत्ते शौर्य का घटनास्थल से सीधे मृतक के ही घर जाकर रुक जाना संदेह पैदा करने लगा। फिलहाल पुलिस हत्या के सभी बिदुओं को ध्यान में रखकर पूरी सावधानी से जांच में लगी है। इतना तो तय है कि घटना के खुलासे के बाद एक बार फिर लोग सकते में पड़ सकते हैं। और अब लग रहा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा भी हो जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट