भदोही ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर सांसद का कराया ध्यान आकृष्ट

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुर,भदोही ।। अपना दल एस के जिलाध्यक्ष डीएम सिंह के नेतृत्व में सांसद रमेश बिंद का बनकट स्थित जिला कार्यालय में भव्य स्वागत एवं अभिनानंद किया गया।जहां पर उनको कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया साथ ही जीत की बधाई दी गई।

इस दौरान अपना दल के जिलाध्यक्ष डीएम सिंह व पार्टी के नगर अध्यक्ष मो. जैद ने नवनिर्वाचित सांसद रमेश चंद बिंद को भदोही नगर की प्रमुख समस्या ओवरब्रिज से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अहमदगंज गजिया का यह निर्माणधीन ओवरब्रिज लोगों के लिए परेशानियों का कारण बन गया है। ऐसे में इसका निर्माण कराया जाए ताकि लोगों को हो रही दिक्कत खत्म हो जाए। इस दौरान नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि जनता ने काफी उम्मीद के साथ सांसद बनाया है। उनके उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। भदोही नगर सहित पूरे संसदीय क्षेत्र का विकास होगा। कार्यकर्ताओं ने सांसद रमेश चंद बिंद को फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया।इस मौके पर विमलधर दुबे, राजेश सरोज, अमित पांडेय,मुजम्मिल अली,सरबत राइन, इदरीश अंसारी,उमेश दुबे,लवकेश सिंह, गोलू सिंह, सुनील पटेल, चंद्रशेखर यादव, टीपू खां, किसन सिंह व पप्पू तिवारी आदि प्रमुख रूप से रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट