पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट,12 लोग घायल
- Hindi Samaachar
- Jun 15, 2019
- 240 views
जौनपुर।पुलिस की लापरवाही की वजह से मारपीट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बदलापुर के मछलीगांव में गुरुवार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आठ लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से चंद्रसेन शुक्ल, आशुतोष, ओम व दूसरे पक्ष से नन्हें, सर्वेश, कृष्णकांत शुक्ल, अशोक व हरिओम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। जहां रात दस बजे के करीब फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इमरजेंसी कक्ष में दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। तनाव व मारपीट देखकर स्वास्थ्यकर्मी भी अस्पताल छोड़ भाग लिए। पुलिस के पहुंचने पर सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खुटहन के ईश्वरपुर सलहदीपुर गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष के मनभावती पत्नी छोटेलाल यादव व किशोरी किरन, जबकि दूसरे पक्ष के अच्छेलाल घायल हो गए। नकबी गांव में रास्ते की जमीन को लेकर दो पक्षों उठे विवाद में समझाने गए पड़ोसी राम भजन बिद को एक पक्ष के चार मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
रिपोर्टर