
मवेशी चोर फायरिंग करते हुए उठा ले गये भैस
- Hindi Samaachar
- Jun 15, 2019
- 301 views
जौनपुर।मीरगंज थाना क्षेत्र में मवेशी चोरों व तस्करों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार की तड़के मवेशी चोर फायरिग करते हुए जगदीशपुर गांव से भैंस पिकअप पर लाद ले गए। फायरिग में छर्रे लगने से एक ग्रामीण जख्मी हो गया। मुबारकपुर गांव से मवेशी चोर पशुशाला में बंधी भैंस खोल ले गए।
भोर में करीब तीन बजे पिकअप सवार पशु तस्कर जगदीशपुर निवासी रामलाल सरोज दरवाजे के सामने बंधी भैंस खोलकर पिकअप पर लाद लिए। इसी दौरान आहट लगने पर रामलाल जाग गए। उनके शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने पशु तस्करों को घेर लिया तो वे पहले पथराव करने लगे। ग्रामीण दिलेरी दिखाते हुए तब भी ललकारते रहे तो पशु तस्करों ने गोलियां चलानीं शुरु कर दी। एक गोली संतोष कुमार सरोज की कमर को छीलती हुई निकल गई। वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। ग्रामीण सहमकर पीछे हटे तो पशु तस्कर भैंस लेकर भाग गए। घटना की सूचना पुलिस को देते हुए घायल को ग्रामीण मछलीशहर सीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मुबारकपुर गांव निवासी दयाराम मौर्या अपनी गर्भवती भैंस को रोजाना की भांति घर के बाहर पशुशाला में बांधकर सो गए। भोर में मवेशी चोर पशुशाला से भैंस खोलकर वाहन पर लादकर भाग गए। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की छानबीन की जा रही है।
रिपोर्टर