चोरो ने खंगाली घर,लाखों रुपए के नगदी जेवर किए पार

जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मेहरावां गांव निवासी एक परिवार को ताले के भरोसे घर छोड़कर रिश्तेदारी में जाना महंगा पड़ गया। गुरुवार की रात चोरों ने बड़े इत्मीनान से घर खंगाला। करीब चार लाख रुपये मूल्य के जेवर व नकदी समेट कर चलते बने। गृहस्वामी ने थाने पर शुक्रवार को लिखित सूचना दी। पुलिस छानबीन कर रही है।

उक्त गांव निवासी राजेश गुप्ता गुरुवार की शाम घर में ताला लगाकर सपरिवार इसी थाना क्षेत्र के तरसावां गांव स्थित अपनी ससुराल गए हुए थे। रात में किसी समय ताला तोड़कर चोर घर में घुसे और अपना काम कर चलते बने। शुक्रवार की सुबह लौटने पर गेट खोला दरवाजे का ताला टूटा देख भौंचक रह गए। अंदर गए तो अलमीरा व कई बाक्सों टूटे व खाली पड़े मिले। कपड़े आदि सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे। गृहस्वामी के मुताबिक चोर करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण व नकद 95 हजार रुपये समेट ले गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि ताला तोड़कर घुसने के बाद किसी के न रहने का फायदा उठाते हुए चोरों ने इत्मीनान से पूरा घर खंगाला। गृहस्वामी की सूचना पर मौका मुआयना करने के बाद पुलिस एफआइआर दर्ज किए बिना छानबीन कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट