हत्या में लिप्त दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवरिया ।। लार पुलिस एवं विशेष टीम देवरिया द्वारा लार थाना अंतर्गत बीते सप्ताह हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके पास से हत्या में प्रयोग किया गया हथोड़ा भी बरामद कर लिया गया है

पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा एवं अपर पुलिस अधीक्षक  सत्यपाल  सिंह ने रविवार को  प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बताया कि थाना लार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम-गुठनी थाना-गुठनी जनपद-सिवान (बिहार) निवासी-ओमप्रकाश मद्धेशिया पुत्र प्रभुनाथ का शव ग्राम कुइचवर थाना-लार में बीते 7 जून को पेड़ से लटकते हुए बरामद हुआ था जिसके शिनाख्त आदि कार्यवाही के पश्चात थाना लार पर मु0अ0सं0-125/2019 धारा-302 201 में अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था हत्या के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक लार विजय सिंह गौर मय हमराही क्षेत्र में भ्रमण करते हुए हाइडिल चैराहा लार पर मौजूद थे तत्पश्चात मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हत्या से संबन्धित अभियुक्तगण लार रोड स्टेशन पर हैं सूचना मिलते ही पुलिस टीम मय मुखबिर के साथ लार रोड स्टेशन पहूँची जहाँ पर एक व्यक्ति एवं एक महिला की तरफ मुखबिर ईशारा कर हट गया जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार  कर लिया गया पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर परमानन्द प्रसाद पुत्र स्व0 रामेश्वर प्रसाद निवासी-कुइचवर थाना-लार जनपद-देवरिया तथा दूसरा अभियुक्त रजनी देवी पत्नी परमानन्द निवासी-कुइचवर थाना-लार जनपद-देवरिया बताया आपको बता दें कि पुलिस ने पकड़े गये व्यक्तियों से जब अलग-अलग कड़ाई से पूछताछ किया तो अभियुक्ता रजनी देवी ने बताया कि ओमप्रकाश मद्धेशिया से उसका अवैध संबंध था उसने यह भी बताया कि बीते 6 जून को उसने ओम प्रकाश को फोन कर के ग्राम कुइचवर में ट्यूबवेल के पास बुलाया था उसी समय उसका पति भी मौके पर पहुंच गया और हथौड़े से ओम प्रकाश के सर पर वार करके मौत के घाट उतार दिया उसके बाद लाश को नायलॉन की रस्सी से बांधकर पेड़ से लटका दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट