
प्रवीण गुरव के जन्मदिन पर शुभेच्छुको का लगा तांता
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Jun 17, 2019
- 633 views
मुंबई ।। भांडुप मे 16 जून को समाधान वेलफेयर सोसायटी के रहवासी प्रवीण गुरव ने अपने घर पर अपना जन्मदिन मनाया। इस शुभ अवसर उनके साथ उनके परिवार के सदस्य और मित्रों की फौज थी।
मंगेश लोंडे ने बताया वाट्सएप, फेसबुक और टिवीटर पर हमारे प्रिय प्रवीण भाई छाये हुये थे प्रवीण भाई को इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जन्मदिन के शुभ अवसर पर हजारों मे शुभकामनाएं संदेश आरहे थे।
प्रवीण के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने पहुंचनेवाले करीबी मित्र नितीन, सुनिल, अमोल, आशिष, सुशांत और मंगेश सभी ने मिलकर केक काटकर उनके लंबी उम्र दुआओं के साथ और ढेर सारी बधाई दी।
रिपोर्टर