शासन के मंशा अनुरूप कार्य न करने वाले भ्रष्ट अफसरों के विरुद्ध होगी कार्यवाही - मंडलायुक्त

ज्ञानपुर,भदोही ।। विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर मण्डलायुक्त आनन्द कुमार सिंह/डी0आई0जी0 पियूष कुमार श्रीवास्तव ने चेतावनी के बाद भी न सुधरने वाले भ्रष्ट कर्मियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया जाय। मंगलवार को तहसील भदोही में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थी रामदत्त मिश्रा ग्राम भिखारीरामपुर कोटे से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र देने पर मण्डलायुक्त ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि कोटेदारों को निर्देश दिया जाय कि राशन न देना कानूनन जूर्म है, अगर ऐसा करेगे तो कार्यवाही की जायेगी। एवं महुऑपुर, सूरियावॉ निवासी अनार कली पत्नी हीरालाल मौर्य ने प्रार्थना पत्र दिया तो मण्डलायुक्त ने तत्काल एस0डी0एम0 एवं कानूनगो को निर्देशित किया कि जमीन का मुआयना कर जल्द से जल्द जमीन आवंटन कराकर प्रधानमंत्री आवास बनवाया जाय। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील भदोही में विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर मण्डलायुक्त आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जहां पर डीएम राजेन्द्र प्रसाद के साथ अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय कुमार व प्रभारी सीडीओ मनोज कुमार राय ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर मण्डलायुक्त आनन्द कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्यवाई अमल में लाई जायें ताकि तत्समय ही मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि तहसील दिवसों में किसी प्रकार की शिकायतें प्राप्त होती है यदि सम्बंधित विभाग समय से जनता की शिकायतें सुनकर निस्तारण करें तो तहसील दिवस में शिकायतों का ग्राफ कम हो जाये। विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर ने निर्देश दिये कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि जन सामान्य को मुलभूत सुविधायें मिले। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए और उसे उसी योजना से अवश्य जोड़ा जाए कोई भी पात्र व्यक्ति शासन द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। आज तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस भदोही में फरियादियों की जन समस्याएं सुनी और उन समस्याओं/शिकायतों का संबंधित अधिकारियों द्वारा निस्तारण कराया जाय, विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर मण्डलायुक्त आनन्द कुमार सिंह ने हिदायत दी कि जो भी शिकायत प्राप्त हो रही हैं इन्हें जल्द से जल्द त्वरित गति के साथ निस्तारित करें । आज समाधान दिवस के अवसर पर दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से विभिन्न विभागों से कुल 120 फरियादियों ने अपने-अपने प्रार्थना पत्र दिये जिनमें 7 फरियादियों के तत्काल मौके पर निस्तारण कर दिया गया। विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर मण्डलायुक्त आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारीगण संवेदनशील होकर शिकायतें सुनें और शिकायतकर्ता को भी मौके पर बुला ले और गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित करें।  उन्होने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उन्होने कहा कि निस्तारण की क्रास चेकिंग कराई जायेगी। विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर मण्डलायुक्त आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि पालीथीन पर विशेष रूप से अभियान चलाकर बन्द कराया जाय। और कहा कि नगरों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये अधिशासी अधिकारी यदि ऐसा नही हुआ तो सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होने एस0डी0एम0 को निर्देश दिया कि नगरों में अतिक्रमण हटवाया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0संजय कुमार, प्रभारी सी0डी0ओ0 मनोज कुमार राय, एस0डी0एम0 भदोही, जिला विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, जिला दिव्यांगसशक्तीकरण अधिकारी अजय कुमार सिंह, एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट