भदोही जिले में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 20 लाख 96हजार 138 पौधरोपण का लक्ष्य - जिलाधिकारी

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर,भदोही ।। जिलाधिकारी राजेन्द प्रसाद ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। वित्तीय वर्ष 2019-20 में 20 लाख 96 हजार 1 सौ 38 पौधरोपण का लक्ष्य शासन द्वारा विभिन्न विभागों को निर्धारित किया गया है। तथा ग्राम विकास द्वारा महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद के ग्राम पंचायतों को अच्छादित करने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायतों को अच्छादित किया जाना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रमुख विभाग उद्यान विभाग, मनरेगा, डूडा, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, रेशम विभाग, जिला बेसिक शिक्षा विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, पंचायत विभाग, आदि विभागों को जो भी लक्ष्य आवंटित किया गया है, उसका शत्-प्रतिशत क्रियान्वयन कराये। जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे व आम, शीशम, सीता, अशोक, बरगद, पीपल, नीम, अर्जुन, के पौधरोपण कराये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी पौधरोपण कराये जाय, उसका लालन पालन अपने पुत्रों के सामान करे, जितना पेड़ लगाना जिम्मेदारी है। उससे अधिक उसका सुरक्षा करना हम सबका दायित्व है। वृ़क्षों से मानव जीवन में होने वाला लाभ को विस्तार से बताया और कहा कि शुद्ध वायु जल संचय का श्रोत वृक्ष है, प्रदूषण जलवायु परिवर्तन तथा ताप क्रम की वृद्धि को नियंत्रित रखने में वृक्षों का महत्वपूर्ण योग्यदान है। यह भी कहे कि वृक्ष आक्सीजन देकर कार्बन डाईआक्साईड लेकर लोगो के जीवन को सुरक्षित करता है। यह भी कहे कि वृक्ष भयंकर चक्रवात को अपने ऊपर झेलकर दैविय आपदा को करके मानव जीवन की रक्षा करता है। वृक्ष द्वारा मानव जीवन सुरक्षित है। जिलाधिकारी ने कहा कि पेड़ लगाना प्रत्येक व्यक्ति का सामाजिक/नैतिक दायित्व है। यह भी कहे कि प्रत्येक गॉव/कस्बो में अधिक से अधिक पेड़ लगवाये जाय। उन्होने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रहने से जीव जन्तु, पशु पक्षी, तथा मनुष्य का जीवन तभी सुरक्षित रहेगा, जब तक पर्यावरण बचा रहेगा तब तक हम लोग भी बचे रहेगे। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्ष के बिना धरती पर जीवन की परिकल्पना सम्भव नही है। ऐसी स्थिति में अधिक से अधिक लोग सक्रिय रहकर पौधारोपण कराये, उससे अधिक सुरक्षा करना हम सबका दायित्व है। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी मनोज कुमार राय, डी0एफ0ओ0 ए0पी0पाठक, मनरेगा अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, उपनिदेशक कृषि अरबिन्द कुुमार सिंह, एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट