स्कूल वैन हादसा क्या? शिक्षा विभाग के जिम्मेदार बच निकलेंगे चर्चा का विषय

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुर,भदोही ।। भदोही जिले में गत चार माह पूर्व हुए स्कूल वैन वर्न हादसे में मारे गए छात्रों के मामले में जिस तरह से लीपापोती की जा रही है क्या शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अफसर बच निकलेंगे ऐसी चर्चा जिले में बड़ी तेजी से फैल रही है। कोतवाली क्षेत्र के लखनो गांव में अमान्य विद्यालय में चलने वाली एक स्कूली वैन आग का गोला बन गई थी। इस हादसे में जहां तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं आधा दर्जन से अधिक बच्चे झुलस गये थे। दिल दहला देने वाला यह हादसा याद कर आज भी लोगो के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जिस स्कूल में यह वैन चल रही थी। वह स्कूल कोचिंग सेंटर के आड़ में फर्जी तरीके से संचालित किया जा रहा था। फर्जी तरीके से चल रहे स्कूल का खुलासा हादसे के बाद हुआ। वरना शिक्षा विभाग के रहमोकरम पर तो यह विद्यालय संचालित ही हो रहा था। जब विद्यालय अमान्य था तो भला इसके वाहनो का आंकड़ा कैसे किसी के पास होता। लेकिन इसके बावजूद भी परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एआरटीओ सत्येन्द्र यादव को निलम्बित कर दिया। एआरटीओ के निलम्बन के बाद यह समझा जा रहा था कि अब दूसरी बड़ी कार्रवाई शिक्षा विभाग के जिम्मेदार बेसिक शिक्षा अधिकारी पर हो सकती है। लेकिन एआरटीओ पर कार्रवाई हुए लगभग दो सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन इस हादसे में पूरी तरह जो विभाग जिम्मेदार था उसके ऊपर अभी तक कार्रवाई न किये जाने से सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। लोगो के बीच यह चर्चा है कि कहीं न कहीं शिक्षा विभाग के जिम्मेदार को बचाने की कोशिश तो नहीं की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट