समाजसेवी किशोरी साब की मनाई गई पांचवी पुण्यतिथि

झाझा ।। समाजसेवी किशोरी साब की मनाई गई पांचवी पुण्यतिथि जिसमे सर्वदलीय नेतागण उपस्थित होकर श्रद्धासुमन अपित किया समाज सेवी किशोरी साब उनके निवास स्थान झाझा नगर पंचायत अन्तर्गत चरघरा मे उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अपित कर उन्हे लोगो ने याद किया वह एक ईमानदार एवं क्रर्मठनिष्ठ व्यक्ति थे । उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की सिख सारे समाज मे देखा जा रहा है । क्रार्यक्रम की अय्यक्षता ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंघक शलेश  साब ने किया वही मंच का संचालन भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री मुन्ना साब जी ने किया सभी अपने-अपने संबोधन मे समाज सेवी स्व किशोरी साब की चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कायो का विस्तार पूर्वक चर्चा की वही भजन मंडली द्वारा एक से बढ़कर एक गीत एवं भजन प्रस्तुत किए गए गायन मे महिला एवं पुरूष सेकडो की संख्या मे उपस्थित थे इस मोके पर राजद के प्रदेश महासचिव घनश्याम गुप्ता, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष रामदेव पासवान भाजपा युवा नेता भैयालाल माथुरी, प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, नगर अध्यक्ष राजेश जी आदि सर्वदलीय नेतागण एवं समाजसेवी भारी संख्या मे उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट